IPL Auction News: मिनी ऑक्शन में 39 साल के जलज सक्सेना से लेकर 18 साल के अफगानी स्पिनर तक
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित की जाएगी। इस मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, हालांकि अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जा सकेगी। इनमें से विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 31 से ज्यादा नहीं होगी। शॉर्टलिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में
240 भारतीय खिलाड़ी
110 विदेशी खिलाड़ी
शामिल हैं।
कब और कहां देखें IPL मिनी ऑक्शन?
आईपीएल 2026 की यह 19वीं नीलामी होगी।
समय: दोपहर 2:30 बजे
टीवी प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप और वेबसाइट
सबसे युवा खिलाड़ी: अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान
इस मिनी ऑक्शन के सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान हैं।ऑक्शन के दिन उनकी उम्र 18 साल और 31 दिन होगी।
गेंदबाजी: ऑफ-स्पिनर
वर्तमान टीम: अफगानिस्तान अंडर-19
बेस प्राइस: 30 लाख रुपये
वाहिदुल्लाह जादरान ने
बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ सीरीज में 4 पारियों में 11 विकेट
शपीगीजा क्रिकेट लीग 2025 में 3 पारियों में 6 विकेट
झटककर फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा है।
अब तक खेले गए 19 टी20 मैचों में उन्होंने
28 विकेट
6.72 की इकोनॉमी रेट
से अपनी क्षमता साबित की है।
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: 39 साल के जलज सक्सेना
वहीं इस मिनी ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महाराष्ट्र के अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना हैं।ऑक्शन के दिन उनकी उम्र 39 साल और 1 दिन होगी।
बेस प्राइस: 40 लाख रुपये
आईपीएल अनुभव: पंजाब किंग्स के लिए 1 मैच
जलज सक्सेना का घरेलू रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास:
155 मैच
7202 रन
496 विकेट
लिस्ट-ए:
109 मैच
2056 रन
123 विकेट
टी20:
79 मैच
709 रन
86 विकेट
लगातार शानदार घरेलू प्रदर्शन के बावजूद जलज को अब तक भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन IPL फ्रेंचाइजियां उनके अनुभव और ऑलराउंड क्षमता को लेकर दिलचस्पी दिखा सकती हैं।








