बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dharmendra की आखिरी फिल्म Ikkis 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda भी अपना बिग स्क्रीन डेब्यू कर रहे हैं। रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।
Mukesh Chhabra Review: ‘दिल से बनी, लंबे समय तक साथ रहने वाली फिल्म’
फिल्म की पहली प्रतिक्रिया कास्टिंग डायरेक्टर Mukesh Chhabra की ओर से सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ikkis First Review शेयर करते हुए फिल्म को बेहद भावुक और ईमानदार बताया।
मुकेश छाबड़ा ने लिखा कि बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र को देखना उनके लिए बेहद इमोशनल अनुभव था और यह मान पाना मुश्किल था कि यह उनकी आखिरी फिल्म है। उन्होंने कहा कि ‘इक्कीस’ एक कोमल, सच्ची और दिल से बनी फिल्म है, जो खत्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ रहती है।
Dharmendra Last Film: ‘आपकी कमी खलेगी’
अपने पोस्ट में मुकेश छाबड़ा ने धर्मेंद्र की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस में गहराई और गरिमा साफ झलकती है। अगर यह सच में उनकी आखिरी फिल्म है, तो यह दिल तोड़ देने वाली बात है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र ने दर्शकों को कुछ बेहद इमोशनल और खास दिया है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Agastya Nanda Performance ने किया इंप्रेस
फिल्म में Agastya Nanda की परफॉर्मेंस को लेकर भी मुकेश छाबड़ा ने खास तौर पर सराहना की। उन्होंने अगस्त्य और सिमर भाटिया का इंडस्ट्री में स्वागत करते हुए कहा कि दोनों पर्दे पर बेहद खूबसूरत लगे हैं और उनकी केमिस्ट्री प्रभावशाली है।उनके मुताबिक, अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी स्क्रीन पर साफ झलकती है, जो दर्शकों को जोड़ती है।
Director Sriram Raghavan की भी जमकर तारीफ
फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी Sriram Raghavan ने संभाली है। मुकेश छाबड़ा ने उन्हें मास्टर फिल्ममेकर बताते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म को बहुत ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बनाया है।
स्पेशल स्क्रीनिंग में भावुक हुआ देओल परिवार
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरा देओल परिवार मौजूद रहा। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखकर परिवार के सदस्य भावुक नजर आए। कई बॉलीवुड सितारों की आंखें भी नम दिखीं, जिसने इस फिल्म की इमोशनल गहराई को और जाहिर किया।
New Year Release: थिएटर में जरूर देखें ‘Ikkis’
नए साल के मौके पर रिलीज हो रही Ikkis को एक भावनात्मक और यादगार सिनेमाई अनुभव माना जा रहा है। अगर आप धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और एक नए स्टार के शानदार डेब्यू को देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म मिस न करें।








