IBPS Clerk Exam 2025 में सक्रिय सॉल्वर गैंग (Solver Gang) का भंडाफोड़ हुआ है।पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 16 मोबाइल फोन, 21 एटीएम कार्ड, 9 आधार कार्ड, 7 पैन कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, फर्जी फोटो व आईडी कार्ड, और ₹1.53 लाख नकद बरामद हुए हैं।
फर्जी उम्मीदवार बनकर दे रहा था परीक्षा
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि5 अक्टूबर को बिजनौर स्थित बीआर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के संचालक शैलेंद्र बाजपेयी की सूचना पर पुलिस ने बिहार निवासी अभिषेक कुमार को फर्जी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार किया।अभिषेक गौरव आदित्य की जगह परीक्षा दे रहा था।पुलिस ने गौरव को भी पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर गिरोह के 8 अन्य सदस्यों को भी धर दबोचा गया।
बैंक मैनेजर निकला गिरोह का सरगना
जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना आनंद कुमार,
UP Gramin Bank, Sambhal में Assistant Manager है।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —
गौरव आदित्य (पटना)
हर्ष जोशी (उत्तराखंड)
भागीरथ शर्मा (गया, क्लर्क – यूपी ग्रामीण बैंक पीपल, मुरादाबाद)
सुधांशु कुमार (लखीसराय, यूको बैंक स्केल-1 अफसर)
धनंजय कुमार (जहानाबाद)
राजीव नयन पांडेय
मुकेश कुमार (गोपालगंज, ईपीएफओ क्लर्क)
आशीष (नालंदा)
अभिषेक कुमार (गया)
अभिषेक कुमार ने पिछले कुछ सालों में 5 बार अलग-अलग फोटो लगाकर परीक्षा दी थी,
जिससे उसके प्रोफेशनल सॉल्वर होने की पुष्टि हुई है।
सॉल्वर गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला
पुलिस के मुताबिक, यह सॉल्वर गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तक फैला हुआ है।ये आरोपी ऑनलाइन बैंकिंग और सरकारी भर्तियों में फर्जी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा देने का काम करते थे।हर परीक्षा के लिए आरोपियों को ₹1 लाख से ₹2 लाख तक की रकम दी जाती थी। टीम अब इस गिरोह से जुड़ी डिजिटल गतिविधियों की जांच कर रही है।