दिल्ली के निजामुद्दीन में मर्डर: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कज़िन आसिफ कुरैशी की पार्किंग विवाद में धारदार हथियार से हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की पार्किंग विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11 बजे जंगपुरा भगोल लेन में हुई, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार, आसिफ का पड़ोसी के साथ मेन गेट के सामने स्कूटर पार्क करने को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर धारदार हथियार से वार कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी और परिवार का आरोप है कि मामूली बात पर आरोपियों ने धर्म के नाम पर भी विवाद किया था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत FIR दर्ज कर उज्जवल (19) और गौतम (18) को गिरफ्तार कर लिया है।
हुमा कुरैशी बॉलीवुड और ओटीटी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘महारानी’ और ‘आर्मी ऑफ द डेड’ जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में काम किया है।