
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक युवती ने स्वयंभू धर्मगुरु छांगुर बाबा और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उसे हिंदू नाम से बहलाकर झांसे में लिया गया और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि बाबा और उसके गिरोह के लोग उसे सऊदी अरब में बेचने की साजिश रच रहे थे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और निष्पक्ष जांच के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस ने कुछ आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश है और महिला संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।