Hazratganj Fire: लखनऊ के पीएस टावर में लगी आग, दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद काबू
Breaking News: राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह हजरतगंज अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। Hazratganj Fire की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया, जिसके बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।
तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
एफएसओ हजरतगंज के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर दमकलकर्मियों ने देखा कि पीएस टावर की तीसरी मंजिल में आग लगी हुई है। इसके बाद तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
धुएं के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
भवन के अंदर भारी धुआं भरा होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर कर्मियों ने बीए सेट पहनकर और स्मोक एग्जॉस्टर की मदद से धुआं बाहर निकाला। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
कोई जनहानि नहीं
इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।








