गाजियाबाद मर्डर: पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी पति फरार; 3 साल पहले हुई थी शादी
गाजियाबाद मर्डर केस में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में पति ने अपनी पत्नी स्वाति (26) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। स्वाति की शादी आरोपी जितेंद्र प्रजापति से तीन साल पहले हुई थी और दोनों का 14 महीने का एक बेटा भी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पति शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। वारदात की रात भी दोनों में विवाद हुआ। आरोप है कि जितेंद्र ने कमरे में बंद करके पहले पत्नी की पिटाई की और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी। सुबह जब स्वाति का शव बेड पर खून से लथपथ मिला, तो परिवार और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। SHO मोदीनगर नरेश शर्मा ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि हत्या देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुई। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं। मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। फिलहाल यह गाजियाबाद मर्डर केस पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।