स्किन और बालों की हेल्थ हमारे खानपान, लाइफस्टाइल और देखभाल पर निर्भर करती है। घरेलू उपाय अपनाकर आप बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के भी नेचुरल ग्लो और मजबूत बाल पा सकते हैं।
स्किन को हेल्दी बनाने के घरेलू उपाय
एलोवेरा जेल – रोजाना चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करती है और मुंहासे कम होते हैं।
हल्दी और दही फेस पैक – डल स्किन को चमकदार बनाने के लिए बेस्ट।
गुलाब जल – टोनर की तरह यूज़ करें, स्किन फ्रेश और क्लीन रहती है।
बालों को मजबूत बनाने के घरेलू उपाय
आंवला और रीठा का तेल – हेयर फॉल रोकता है और बालों को मजबूत बनाता है।
मेथी दाना हेयर मास्क – डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या दूर करता है।
नारियल तेल और नींबू का मिश्रण – हेयर ग्रोथ बढ़ाता है और स्कैल्प हेल्दी रखता है।
हेल्दी स्किन और बालों के लिए डाइट टिप्स
पर्याप्त पानी पिएं
हरी सब्जियां और मौसमी फल खाएं
प्रोटीन युक्त भोजन लें (दाल, दूध, अंडा)
नींद पूरी करें और तनाव कम करें
घरेलू उपाय से आप स्किन और बाल दोनों को हेल्दी बना सकते हैं। नेचुरल नुस्खों से लंबे समय तक खूबसूरती और आत्मविश्वास बना रहता है।