
जहांगीरपुरी में एकतरफा प्यार बना दिनदहाड़े गोलीकांड की वजह, 20 साल के युवक ने 15 साल की लड़की को क्लीनिक में मारी चार गोलियां
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एकतरफा प्यार ने खौफनाक मोड़ ले लिया। दिनदहाड़े गोलीकांड में 20 साल के युवक ने 15 साल की नाबालिग छात्रा को क्लीनिक में घुसकर चार गोलियां मार दीं। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक लड़की और आरोपी आर्यन के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। घटना के समय लड़की अपनी सहेली के साथ क्लीनिक में दवा लेने गई थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
परिजनों का आरोप है कि आर्यन काफी समय से नाबालिग को परेशान कर रहा था और मामला पूरी तरह एकतरफा प्रेम का है। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिस कारण इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी है।
फिलहाल, जहांगीरपुरी थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।