लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने दो महिला तस्करों को 3.11 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
DRI को मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में दो महिलाएं भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर यात्रा कर रही हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत चारबाग स्टेशन पर निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही न्यू जलपाईगुड़ी–दिल्ली एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची, अधिकारियों ने संदिग्ध महिला यात्रियों की पहचान कर ली।
तलाशी के दौरान महिलाओं के बैग से कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें सफेद पाउडर भरा था। मौके पर ही DRI टीम ने NDPS फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की, जिसमें पाउडर हेरोइन पाया गया। बरामद हेरोइन का कुल वजन 3.110 किलो निकला।
अधिकारियों के अनुसार दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। यह जांच की जा रही है कि यह नेटवर्क कहाँ से संचालित हो रहा था और हेरोइन दिल्ली तक किस सप्लाई चैन के लिए भेजी जा रही थी।








