DIG भुल्लर रिश्वतकांड: 5 करोड़ कैश, सोना-हीरा और 8 लाख घूस बरामद
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लरऔर उनके बिचौलिए को सीबीआई चंडीगढ़ ने 8 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।सीबीआई की कार्रवाई में भुल्लर के घर से 5 करोड़ रुपए कैश,सोने-हीरे के गहने, लग्जरी कारें और महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं।
सीबीआई ने की 7 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी
सीबीआई की आठ टीमों ने वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ में डीआईजी भुल्लर के 7 ठिकानों पर रेड की। भुल्लर की चंडीगढ़ स्थित कोठी से 3 बैग और एक सूटकेस में भरा 5 करोड़ से अधिक कैश मिला।कैश गिनने के लिए कई मशीनें मंगवानी पड़ीं, जो लगातार चलने से गर्म हो गईं। गिनती देर रात तक जारी रही।
CBI ने जब्त किया सोना-हीरा और लग्जरी सामान
छापेमारी के दौरान बरामद सामान में शामिल हैं:
₹5 करोड़ नकद राशि
डेढ़ किलो सोना, डायमंड ज्वेलरी
22 महंगी घड़ियां
40 लीटर विदेशी शराब
मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कारें
डबल बैरल गन, पिस्टल और रिवॉल्वर
कई संपत्तियों के दस्तावेज और लॉकर की चाबियां
व्हाट्सएप कॉल से खुला रिश्वत का पूरा खेल
सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि डीआईजी भुल्लर और बिचौलिया कृष्णू के बीच व्हाट्सएप कॉल पर रिश्वत की डील हुई थी। ऑडियो रिकॉर्डिंग में भुल्लर ने कहा —“अट्ठ फड़ने ने अट्ठ… ओहनू केह दे आठ कर दे पूरे।”यह बातचीत भुल्लर के मोबाइल नंबर 78377-73777 से की गई,जो जांच में उनके नाम पर पंजीकृत पाया गया।
मंडी गोविंदगढ़ के स्क्रैप डीलर से मांगी थी रिश्वत
यह रिश्वतकांड तब उजागर हुआ जबस्क्रैप डीलर आकाश बत्ता ने 11 अक्तूबर कोसीबीआई को शिकायत दी कि डीआईजी भुल्लर और बिचौलियाहर महीने उससे “मंथली” वसूलते हैं।शिकायत के आधार पर सीबीआई ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
डीआईजी भुल्लर और बिचौलिये ने कबूले आरोप
पूछताछ में डीआईजी भुल्लर और बिचौलिय कृष्णू ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर ली है।कृष्णू को हर डील में 20–30 हजार रुपए कमीशन दिया जाता था।सीबीआई दोनों को 17 अक्टूबर को स्पेशल कोर्ट चंडीगढ़ में पेश करेगीजहां रिमांड की मांग की जाएगी।
पहले भी विवादों में रहे भुल्लर
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर,पूर्व डीजीपी महल सिंह भुल्लर के बेटे हैं।उन पर पहले भी एक महिला अधिकारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।तब उनका ट्रांसफर कर दिया गया था और मामला दबा दिया गया।भुल्लर ने पूर्व में ड्रग्स केस में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सेपूछताछ करने वाली SIT टीम का नेतृत्व किया था। उनकी गिरफ्तारी एमपी नवनीत चतुर्वेदी की गिरफ्तारी के अगले दिन हुई,जिससे यह मामला और संवेदनशील हो गया है।