धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, छोड़ी दृश्यम 3; मनोज देसाई ने जताई नाराजगी
फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता ने अक्षय खन्ना के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में अक्षय के दमदार अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।
दृश्यम 3 के लिए बढ़ाई फीस?
धुरंधर की सक्सेस के बाद खबरें सामने आईं कि अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस में इजाफा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपये की मांग की थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।बताया जा रहा है कि फीस और क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते अक्षय ने अंततः फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
मनोज देसाई बोले– ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था
अक्षय खन्ना के इस फैसले पर मशहूर फिल्म एग्जिबिटर मनोज देसाई ने आपत्ति जताई है।एक इंटरव्यू में मनोज देसाई ने कहा,“मुझे जानकारी मिली कि धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना जी ने अपनी फीस बढ़ाई, जिसकी वजह से वह दृश्यम 3 से बाहर हुए। पर्सनली मुझे लगता है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। जब भी किसी स्टार को सफलता मिलती है, तो उसे थोड़ा ठहराव रखना चाहिए।”
‘सक्सेस के बाद सही फैसले जरूरी’
मनोज देसाई का मानना है कि किसी बड़ी फिल्म की सफलता के बाद कलाकार टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाता है, लेकिन आगे के फैसले बेहद सोच-समझकर लेने चाहिए।उन्होंने कहा,“ऐसी फिल्म आपको नंबर वन बना देती है। जब सब सही चल रहा हो, तब अगली फिल्म का चयन बहुत समझदारी से करना चाहिए—कहानी, किरदार और डायलॉग्स सब अहम होते हैं।”
धुरंधर की सक्सेस का राज
मनोज देसाई के मुताबिक, धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता के पीछे एग्रेसिव प्रमोशन और म्यूजिक की बड़ी भूमिका रही है। खासतौर पर यूट्यूब पर अक्षय खन्ना का गाना दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ।उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन इसके बिजनेस आंकड़े अपने आप में कहानी बयां करते हैं।








