Dhurandhar 2 Update: अक्षय खन्ना के रोल से उठा सस्पेंस, ट्रेलर और रिलीज डेट पर बड़ा खुलासा
Ranveer Singh की ब्लॉकबस्टर फिल्म Dhurandhar की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों की निगाहें इसके सीक्वल Dhurandhar 2 पर टिकी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही थीं कि Akshaye Khanna नए सीन की शूटिंग के लिए दोबारा सेट पर लौट आए हैं। अब इस पूरे मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्या धुरंधर 2 में दिखेंगे अक्षय खन्ना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना के दोबारा शूटिंग शुरू करने की खबरें महज अफवाह हैं। सूत्रों का कहना है कि अक्षय खन्ना फिल्म का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन उनका रोल मुख्य रूप से फ्लैशबैक सीक्वेंस तक सीमित है। इन सीन की शूटिंग फिल्म के शुरुआती शेड्यूल में ही पूरी कर ली गई थी। फिलहाल उनके हिस्से का कोई अतिरिक्त शूट प्लान नहीं है।
पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में फिल्म, ट्रेलर पर काम तेज
फिल्म इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन के अहम चरण में है। डायरेक्टर Aditya Dhar ट्रेलर को फाइनल टच देने में जुटे हुए हैं। मेकर्स की योजना है कि फरवरी के अंत तक धुरंधर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया जाए। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, ट्रेलर को पहले पार्ट की तरह ही इंटेंस और हाई-इम्पैक्ट बनाने पर खास फोकस है।
म्यूजिक और रिलीज डेट को लेकर तैयारी
फिल्म के विजुअल्स के साथ-साथ म्यूजिक और साउंड डिजाइन पर भी खास काम हो रहा है। Shashwat Sachdev बैकग्राउंड स्कोर पर काम शुरू कर चुके हैं और मेकर्स इंटरनेशनल लेवल की साउंड क्वालिटी चाहते हैं। टीम फिल्म को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में है।








