धर्मेंद्र संग सलमान का रिश्ता: क्यों सलमान को अपना बेटा मानते थे धर्मेंद्र? जानें दोनों के बीच रहा अनोखा रिश्ता
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और सुपरस्टार सलमान खान के बीच का रिश्ता हमेशा खास रहा है। सलमान कई बार खुले तौर पर कह चुके हैं कि धर्मेंद्र उनके लिए पिता समान हैं, वहीं धर्मेंद्र भी सलमान के प्रति बेहद स्नेह रखते थे। इंडस्ट्री में कम ही ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं, जिनमें इतना भावनात्मक जुड़ाव और पारिवारिक अपनापन हो।
धर्मेंद्र का सलमान के प्रति खास लगाव—कहा था: “मेरी बायोपिक में सलमान ही सही दिखाएगा मुझे”
एक पुराने इंटरव्यू में जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक बने, तो वे किसे अपना रोल निभाते देखना चाहेंगे, उन्होंने तुरंत कहा—
“सलमान खान. उसमें मेरी जैसी कई खूबियां हैं और वह मुझे पर्दे पर सही तरह से दिखा सकेगा।”
यह बयान धर्मेंद्र के सलमान के प्रति गहरे स्नेह की मिसाल है।
सलमान के लिए धर्मेंद्र का प्यार—“वह सच्चा और दिल का साफ इंसान है”
फिल्म यमला पगला दीवाना के ट्रेलर लॉन्च के दौरान धर्मेंद्र ने सलमान की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा—“सलमान बहुत अच्छा इंसान है, मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। वह शानदार, सच्चा और दिल का साफ व्यक्ति है।”
धर्मेंद्र ने यह भी याद किया कि पहली बार जब उन्होंने सलमान को देखा, तब वह काफी शर्मीले थे।एक शूटिंग के दौरान कैमरा झील में गिर गया था और सलमान बिना हिचकिचाए पानी में कूद गए। धर्मेंद्र ने कहा—“तभी मैंने सोचा—ये बहुत बहादुर भी है। यह बहुत भावुक इंसान है।”
सलमान ने बताया—क्यों धर्मेंद्र उनके लिए इतने खास हैं
एक शो में सलमान ने खुलकर कहा—“मैंने हमेशा धर्मेंद्र जी को फॉलो किया है। उनका गुड लुक्स, मासूमियत और मर्दाना स्टाइल—सब कुछ कमाल है।’’सलमान ने धर्मेंद्र को बॉलीवुड का “सबसे हैंडसम और दिल से खूबसूरत इंसान” बताया।
फिल्मों में भी दिखा दोनों का खूबसूरत बॉन्ड
दोनों सितारों ने साथ में कई फिल्मों और कैमियो में नजर आए—
प्यार किया तो डरना क्या
ओम शांति ओम
यमला पगला दीवाना: फिर से
हर फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते को और मजबूत दिखाती है।








