धर्मेंद्र की तबीयत और झूठी खबरों के बीच सनी देओल भड़के, पैपराजी पर निकाला गुस्सा
पिछले कुछ दिनों से देओल परिवार तनाव में है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसी बीच 11 नवंबर को उनकी झूठी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी ने मीडिया की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग की कड़ी आलोचना की।
सनी देओल का फोटोग्राफरों पर गुस्सा—‘शर्म नहीं आती?’
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें सनी देओल अपने मुंबई स्थित घर के बाहर मौजूद पैपराजियों पर भड़कते दिख रहे हैं। वीडियो में सनी कहते दिखते हैं—“आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… बेवकूफों की तरह वीडियो भेजे जाते हो… शर्म नहीं आती?”फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स सनी के इस गुस्से को जायज़ और समझने योग्य बता रहे हैं।
अस्पताल से छुट्टी, सितारों ने की मुलाकात
धर्मेंद्र को 12 नवंबर की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा समेत कई सितारे उनसे मिलने पहुंचे थे। परिवार ने बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र अब घर पर ही रिकवरी कर रहे हैं।
हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फेक न्यूज पर जताया गुस्सा
धर्मेंद्र की मौत की अफवाह फैलने के बाद—
ईशा देओल ने पोस्ट लिखकर कहा कि उनके पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं, और परिवार को प्राइवसी देने की अपील की।
हेमा मालिनी ने इसे अक्षम्य और गैर-जिम्मेदार करार देते हुए कहा—
“इलाज कर रहे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैलाना शर्मनाक है। मीडिया को परिवार की निजता का सम्मान करना चाहिए।”








