राइज एंड फॉल: मनीषा रानी ने खेला धनश्री वर्मा के गेम पर असर, सोशल मीडिया पर चर्चा
टीवी शो राइज एंड फॉल में मनीषा रानी का आगमन दर्शकों और कंटेस्टेंट्स के लिए चर्चा का विषय बन गया है। मनीषा अपने देसी अंदाज और बेहतरीन गेमिंग स्ट्रेटेजी से सबको दीवाना बना रही हैं। शो के शुरू होने के दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक धनश्री वर्मा ने अकेले गेम में कदम नहीं रखा और अरबाज पटेल के सहारे आगे बढ़ रही हैं।
मनीषा के आने से धनश्री पर असर
मनीषा रानी के शो में आने के बाद धनश्री का गेम प्रभावित होता दिख रहा है। कंटेस्टेंट और ऑडियंस का ध्यान अचानक धनश्री से मनीषा पर शिफ्ट हो गया है। कैमरे लगातार मनीषा को कैप्चर कर रहे हैं, जिससे धनश्री की चिंता बढ़ी।धनश्री ने आदित्य से बातचीत में कहा कि, “वो कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी। पिछले शो ‘झलक दिखला जा‘ में भी उसने यही किया था।”
पीठ-पीछे बुराई और गेम प्लान
धनश्री मनीषा के सामने तो हंस कर बात करती हैं, लेकिन पीठ-पीछे उनकी बुराई करती दिख रही हैं। मनीषा ने पहले धनश्री को कॉल किया था और पॉजिटिव मैसेज भेजा था, लेकिन अब शो में उनके गेम प्लान सबके सामने आने से धनश्री का डर साफ झलकता है।
धनश्री ने कहा कि मनीषा उनकी पॉपुलैरिटी से डरती हैं। वहीं मनीषा शो में धनश्री को अच्छा दोस्त मानती हैं।