Delhi Blast: लाल किला ब्लास्ट केस में तुर्की कनेक्शन का खुलासा, उमर-मुजम्मिल ने वहां की थी यात्रा
नई दिल्ली: Red Fort Blast मामले की जांच में एक नया तुर्की कनेक्शन सामने आया है।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर मॉड्यूल के दो सदस्य डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के पासपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि दोनों ने टेलीग्राम ग्रुप्स से जुड़ने के तुरंत बाद तुर्की की यात्रा की थी।जांच एजेंसियों को शक है कि यह यात्रा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
ATS को मिले पासपोर्ट से तुर्की लिंक का खुलासा
एजेंसियों ने उमर और मुजम्मिल के पासपोर्ट और ट्रैवल रिकॉर्ड्स की जांच में पाया कि दोनों ने तुर्की में लगभग एक सप्ताह बिताया था।ATS और खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि इसी दौरान उन्हें ऑपरेशन से जुड़ी रणनीति और निर्देश दिए गए।सूत्रों के अनुसार, दोनों ने तुर्की से लौटने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों — फरीदाबाद, सहारनपुर और लखनऊ — में नेटवर्क फैलाने की योजना बनाई।
जैश हैंडलर ने दी थी देशभर में फैलने की रणनीति
सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर ने डॉक्टर मॉड्यूल को यह निर्देश दिया था कि“देशभर में फैल जाओ, ताकि किसी एक जगह पर फोकस न बने।”इसके बाद उमर और मुजम्मिल ने अलग-अलग राज्यों में मॉड्यूल एक्टिवेट करने की कोशिश की।एजेंसियों का मानना है कि यह एक स्लीपर नेटवर्क तैयार करने की योजना थी, जिसमें डॉक्टरों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
तुर्की में प्रशिक्षण या संपर्क? जांच जारी
ATS यह पता लगा रही है कि तुर्की यात्रा के दौरान क्या उमर और मुजम्मिल ने
किसी विदेशी संपर्क से मुलाकात की,
या किसी ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया।
एजेंसियों के मुताबिक, दोनों के डिजिटल फुटप्रिंट, ईमेल्स और Telegram चैट्स को डिकोड किया जा रहा है।
रेड फोर्ट ब्लास्ट के समय मोबाइल डेटा की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां अब रेड फोर्ट इलाके के मोबाइल टावर डेटा डंप का विश्लेषण कर रही हैं। यह डेटा सुबह 3:00 से 6:30 बजे तक का है — वही समय जब डॉ. उमर ने कथित तौर पर I-20 कार को बाहर निकाला था।
इस जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि उस दौरान उमर ने
किनसे संपर्क किया,
कौन-से कॉल एक्टिव थे,
और किन Telegram चैट्स से वह जुड़ा हुआ था।
ATS जांच नए मोड़ पर, जैश हैंडलर की तलाश तेज़
एजेंसियां अब जैश हैंडलर की पहचान के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।स्रोतों का कहना है कि डिजिटल कम्युनिकेशन और कॉल रिकॉर्ड एनालिसिस सेतुर्की, फरीदाबाद और दिल्ली मॉड्यूल के बीच कनेक्शन की पुष्टि हो रही है।








