Delhi Blast के बाद Lucknow में High Alert: डॉग स्क्वॉड और पुलिस की सघन चेकिंग, CM Yogi ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए जोरदार धमाके Delhi Blast के बाद लखनऊ समेत पूरे Uttar Pradesh High Alert जारी कर दिया गया है। CM Yogi Adityanath ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहें और फील्ड में सक्रिय निगरानी करें।
राजधानी Lucknow Police ने हजरतगंज, आशियाना, पीजीआई और पुराने लखनऊ जैसे संवेदनशील इलाकों में Dog Squad और BDS टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध वाहनों और लोगों से पूछताछ की गई। भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स, पार्किंग स्थल और बस अड्डों पर पुलिस की गतिविधियां तेज रहीं।
Jammu Link से बढ़ी सतर्कता
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जम्मू से गिरफ्तार शाहीन शाहिद का लखनऊ कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में होटलों, मॉल्स और बस स्टेशनों में तलाशी अभियान चलाया गया।
होटलों में चेकिंग, यात्रियों का ब्योरा लिया गया
पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों में जाकर बाहर से आए यात्रियों का डिटेल होटल मैनेजर से लिया। संदिग्ध लगे यात्रियों के कमरों की Dog Squad की मदद से तलाशी ली गई। होटल स्टाफ को निर्देश दिया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पार्किंग और बस अड्डों पर सघन जांच
हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग, अमीनाबाद अंडरग्राउंड पार्किंग, आलमबाग, सरोजिनी नायडू और कैसरबाग बस अड्डे पर पुलिस ने डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉड के साथ सघन जांच की।लंबे समय से खड़ी गाड़ियों और यात्रियों के बैग्स की गहन जांच की गई।
मॉल्स और मेट्रो स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड की तैनाती
पलासियो मॉल, फीनिक्स मॉल और मेट्रो स्टेशनों पर Dog Squad ने सुरक्षा जांच की। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।








