
दहेज के लिए मासूम को प्रताड़ित किया गया: पिता ने 8 महीने के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमाया
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद महज आठ महीने के बेटे को उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया। यह दृश्य इतना अमानवीय था कि गांव वाले तमाशबीन बने रहे और किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।
बताया जा रहा है कि आरोपी संजू ने पत्नी सुमन को दहेज के लिए लंबे समय से प्रताड़ित किया। 19 जुलाई को विवाद के बाद उसने सुमन को घर से बाहर निकाल दिया और फिर गुस्से में मासूम बच्चे को हवा में लहराते हुए गांव में घुमाया। बच्चा लगातार रोता रहा लेकिन ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे। करीब आधे घंटे बाद परिजनों ने किसी तरह बच्चे को उससे छुड़ाया।

महिला के भाई शिव चरन ने बताया कि शादी के बाद से ही संजू उसकी बहन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। मारपीट और पंचायतों के बाद भी हालात नहीं बदले। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं।
पुलिस ने आरोपी संजू को गिरफ्तार कर मात्र शांति भंग की धारा में चालान किया और एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष ने इस पर नाराज़गी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।