कोडीन सिरप सिंडिकेट में बड़ी कार्रवाई: 4 लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड दुबई फरार बताया जा रहा
गाजियाबाद पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई करने वाले सिंडिकेट के आरोपियों को बचाने के लिए 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया।यह रिश्वत 4 नवंबर को दर्ज हुई FIR के मुख्य आरोपियों को मदद देने के बदले ली जा रही थी।
कोडीन सिरप सिंडिकेट—फर्जी फर्मों के जरिए देशभर में सप्लाई का नेटवर्क
गाजियाबाद के नंदग्राम में 4 नवंबर को दर्ज FIR में कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि:
फर्जी फर्मों और मेडिकल स्टोर्स के नाम पर बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप सप्लाई की जा रही थी
सिंडिकेट देशभर में फैला हुआ था
सिरप की सप्लाई गाजियाबाद, वाराणसी, सोनभद्र से आगे झारखंड, बिहार, नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों के रास्ते बांग्लादेश तक की जाती थी
हालिया पुलिस कार्रवाईयों के बाद सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के दुबई फरार होने की चर्चा है
ANTF और FSDA की संयुक्त टीमों ने हाल ही में बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप जब्त किया है।
इंस्पेक्टर पर घूस लेने का आरोप, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
नंदग्राम की ACP के अनुसार:
आरोपी इंस्पेक्टर पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई
उसे अदालत में पेश किया जाएगा
ज्यूडिशियल रिमांड के बाद जेल भेजा जाएगा
जिस कारोबारी ने रिश्वत की पेशकश की थी, वह मौके से भाग निकला। उसकी तलाश जारी है।
दिल्ली-मेरठ रोड से मिले बैन कफ सिरप के 4 ट्रक, बांग्लादेश भेजे जाने का शक
हाल ही में दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित एक वेयरहाउस से:
बैन कफ सिरप से भरे चार ट्रक बरामद किए गए
प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन्हें बांग्लादेश बॉर्डर की ओर भेजा जा रहा था
इससे पहले सोनभद्र पुलिस भी दो ट्रकों को पकड़ चुकी है जिनमें यही कंसाइनमेंट था।
जांच में कई वेयरहाउस और गोडाउन की जानकारी—अवैध सप्लाई चेन का बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवरों ने एक वेयरहाउस की जानकारी दी, जहां से:
चार और ट्रक खड़े मिले
लाखों की मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया गया
जांच एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क और फाइनेंसरों की पहचान कर रही हैं।
वाराणसी में जिम के बेसमेंट से 93 हजार अवैध कोडीन सिरप बरामद
इसी महीने वाराणसी में एक जिम के बेसमेंट से:
2 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाला 93,000 बोतल कोडीन सिरप मिला
यह कार्रवाई ANTF लखनऊ, FSDA और स्थानीय पुलिस की टीम ने की
एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य संचालक फरार हो गया
यह पूरा नेटवर्क उत्तर भारत में चल रहे अवैध कोडीन सप्लाई रैकेट का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है।








