Codeine Syrup Case: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले– सरकार छिपा रही अहम सच्चाई
अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में एक बहुत महत्वपूर्ण बात है, जिसे सरकार छिपा रही है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी के 36 जिलों में 118 से अधिक FIR दर्ज हैं और प्रदेश में लंबे समय से कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था।
‘अगर फोटो से माफिया तय होते हैं, तो CM के साथ भी तस्वीरें हैं’
सपा प्रमुख ने कहा कि कुछ तस्वीरों के आधार पर उन्हें माफिया से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने सवाल उठाया,“अगर मेरे साथ खड़े व्यक्ति को माफिया कहा जा रहा है, तो मेरी तस्वीर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी है। क्या सिर्फ तस्वीरों से ही सच्चाई तय होगी?”उन्होंने जोड़ा कि वे सरकार की मजबूरी समझ सकते हैं, लेकिन सच्चाई छिपाने से बात नहीं बनेगी।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक फैला अवैध कारोबार!
अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोडीन कफ सिरप का अवैध कारोबार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक फैला हुआ है और इसकी कीमत हजारों करोड़ रुपये में है।उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके साथ खड़े लोग झूठ बोल रहे हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
‘अगर माफिया के खिलाफ हैं, तो सब पर चले बुलडोजर’
अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में माफियाओं के खिलाफ है, तो जिन-जिन लोगों की तस्वीरें उनके साथ दिखाई जा रही हैं, उन सभी के घरों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा,“चाहे ‘कालीन भैया’ हों या ‘कोडीन भैया’, इस अवैध धंधे में शामिल हर व्यक्ति पर एक समान कार्रवाई होनी चाहिए।”
‘पुलिस सिटी बजा रही है, कार्रवाई नहीं’
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर अपनी बात न रख सकें, इसके लिए पूरी पुलिस से सिटी बजवाई जाती है।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक दीपक यादव को फर्जी मामले में जेल भेजा गया।
शायराना अंदाज में सरकार पर तंज
एक दिन पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में लिखा था— “जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ, ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।”
उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा—“फुल दो हॉफ हैं, यूं तो आपस में खिलाफ हैं।कोडीन के मारे ये सारे, आज डर के मारे साथ हैं।”








