चंदौली में भीषण सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार छठ पूजा के लिए घाट की ओर पैदल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सास, बहू और पोते को कुचल दिया।हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास से गुजर रहा एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
NH-19 पर हुआ हादसा, ट्रक ने पेड़ और बाइक को भी मारी टक्कर
यह हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर हुआ।जानकारी के अनुसार, परिवार सुबह करीब 5 बजे घाट की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।भागने के दौरान ट्रक एक पेड़ से जा टकराया और फिर एक बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद परिजनों का विलाप, गांव में मातम
हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजन अपने परिजनों के शवों को गोद में लेकर फूट-फूटकर रोने लगे।आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। लोगों ने बताया कि पूरा परिवार एक झटके में उजड़ गया, जिससे गांव में मातम छा गया है।
गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
हादसे के बाद गुस्से में आए ग्रामीणों ने NH-19 पर जाम लगा दिया। लोगों ने सड़क पर पत्थर और पेड़ की टहनियां रखकर आवागमन रोक दिया।ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक चालक की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।सूचना मिलते ही सीओ और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ।
 
								 
															 
															 
															
 
															











 
											




