Burqa Dispute Murder Case: पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या पर परिजनों का आक्रोश, फांसी की मांग
बुर्का न पहनने और गृह क्लेश के चलते पत्नी और दो मासूम बेटियों की नृशंस हत्या के खुलासे के बाद परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने आरोपी के लिए किसी भी तरह की नरमी न बरतने और फांसी की सजा देने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि जिसने अपने ही परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतारा, उसे जीने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि ऐसे अपराधी के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।
पोस्टमार्टम हाउस पर फूटा परिजनों का गुस्सा
पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद परिजनों की आंखों में आंसू और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह वारदात किसी तात्कालिक गुस्से का नतीजा नहीं, बल्कि पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी।
परिजनों के मुताबिक, पहले से गड्ढा खुदवाना, हथियार और कारतूस जुटाना, फिर पत्नी और मासूम बच्चियों की हत्या कर शवों को मिट्टी में दबा देना, इस बात का सबूत है कि आरोपी ने पहले ही सब तय कर लिया था।
छह दिन तक गांव को करता रहा गुमराह
परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने लगातार छह दिन तक परिवार और गांव को झूठ बोलकर गुमराह किया। वह लोगों से पूछता रहा कि पत्नी और बच्चे कहीं दिखे या नहीं, जबकि सच्चाई उसी के घर में दबी हुई थी। यह रवैया उसकी क्रूर मानसिकता को उजागर करता है।
पुलिस कार्रवाई पर भी जताई नाराजगी
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसे मामलों में कड़ा संदेश देना जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का जघन्य अपराध करने की हिम्मत न करे। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
पुलिस का दावा: रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मौजूद हैं। हथियारों की खरीद, कारतूस की व्यवस्था और गड्ढा खुदवाने जैसे सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में आता है और उसी के अनुसार अदालत में पक्ष रखा जाएगा।
घर में ही दफन किए गए थे तीनों शव
यह मामला शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। जांच के दौरान पुलिस का शक महिला के पति पर गया। सख्त पूछताछ में आरोपी ने पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या की बात कबूल की।
आरोपी के बयान के अनुसार, बुर्का और नकाब न पहनने तथा घरेलू विवाद के चलते उसने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर बड़ी बेटी को गोली मार दी और छोटी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों शवों को पहले से खुदवाए गए गड्ढे में दबा दिया गया।








