मायावती का बड़ा बयान: सपा पर हमला, योगी सरकार की तारीफ
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कांशीराम परिनिर्वाण दिवस रैली में सपा और भाजपा सरकारों पर जमकर बयान दिया।उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार सपा जैसी नहीं है, क्योंकि मौजूदा सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थलों की देखभाल के लिए टिकट से मिली राशि का सही उपयोग किया।
योगी सरकार का जताया आभार
मायावती ने कहा,“जब हमारी सरकार थी, तब कांशीराम जी के सम्मान में स्मारक स्थल बनाए गए थे।हमने यह व्यवस्था की थी कि टिकट से मिली राशि का उपयोग इन स्थलों के रखरखाव में किया जाएगा।”उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान इस राशि को दबाकर रखा गया और रखरखाव पर एक पैसा खर्च नहीं किया गया।मायावती ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर स्मारकों की स्थिति सुधारने का अनुरोध किया था,जिसके बाद भाजपा सरकार ने वह राशि सही तरीके से खर्च की।उन्होंने कहा,“इसलिए हमारी पार्टी योगी सरकार की आभारी है कि उन्होंने इस धन का सही इस्तेमाल किया।”
अखिलेश यादव और सपा पर सीधा निशाना
BSP प्रमुख ने सपा पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा,“जब सपा सत्ता में होती है, तब न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती या पुण्यतिथि।लेकिन जैसे ही सत्ता से बाहर होते हैं, तो समाजवादी पार्टी संगोष्ठियों और कार्यक्रमों की बातें करने लगती है।”मायावती ने अखिलेश यादव से सवाल किया,“अगर कांशीराम जी के प्रति इतना आदर था, तो सपा सरकार ने ‘कांशीराम नगर’ जिले का नाम बदलकर ‘कासगंज’ क्यों रखा? BSP ने कांशीराम जी के नाम पर कई योजनाएं और संस्थान शुरू किए, जिन्हें सपा ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया।यह उनका दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?”
2027 विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक संदेश
मायावती की यह रैली BSP के लिए राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है।विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान सपा और भाजपा दोनों पर रणनीतिक राजनीतिक संकेत है —जहाँ BSP खुद को दलित और बहुजन वोटबैंक का वास्तविक प्रतिनिधि बताना चाहती है।