Breaking News: क्लासिक स्वीट्स की मिठाई में निकला कीड़ा, शिकायत पर दुकानदार ने किया अनदेखा
Breaking News: लखनऊ के विकास नगर निवासी ग्राहक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच उनके भाई ने महानगर स्थित क्लासिक स्वीट्स से मिठाई खरीदी थी। यह मिठाई उन्होंने अपने दोस्त को तोहफे के रूप में दी।
मिठाई में निकला कीड़ा, दोस्त ने दी जानकारी
मंगलवार को उनके दोस्त ने फोन कर बताया कि मिठाई में कीड़े पड़े हुए हैं। इस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। मिठाई में निकला कीड़ा होने की जानकारी मिलते ही सप्त ऋषि मिश्रा खुद दोस्त के घर पहुंचे और वहीं से डिब्बा लेकर दुकानदार के पास गए।
क्लासिक स्वीट्स दुकानदार का गैरजिम्मेदाराना रवैया
शिकायत लेकर पहुंचे ग्राहक ने बताया कि क्लासिक स्वीट्स के दुकानदार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और टालने की कोशिश की। दुकानदार ने कहा कि खाने-पीने की चीजों में ऐसा अक्सर होता है, कोई बड़ी बात नहीं है। यहां तक कि दुकानदार ने अपने प्रभाव का भी बखान किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता।
दुकानदार की बातों से आहत होकर पीड़ित ने सीधे महानगर थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।