BrahMos Missile News: लखनऊ से रवाना हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप, योगी और राजनाथ ने किया शुभारंभ |
लखनऊ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से आज ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप औपचारिक रूप से रवाना की गई।
इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनीनगर स्थित यूनिट से मिसाइलों को रवाना किया।
आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्रह्मोस यूनिट
यह यूनिट 11 मई 2025 को उद्घाटित की गई थी और महज 5 महीनों में मिसाइल उत्पादन शुरू कर दिया गया।
यह यूनिट मिसाइल इंटीग्रेशन, टेस्टिंग, और क्वालिटी एग्ज़ामिनेशन जैसी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है।
पहली खेप के साथ यहां एयरफ्रेम और एवियोनिक्स वारहेड बिल्डिंग में PDI (Pre-Dispatch Inspection) और ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का एग्ज़िबिशन भी लगाया गया।
योगी और राजनाथ ने देखा ब्रह्मोस का वर्चुअल अटैक
कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने Su-30 लड़ाकू विमान (Sukhoi-30) के जरिए ब्रह्मोस मिसाइल के वर्चुअल हमले का निरीक्षण किया।वर्चुअल लॉन्च के दौरान दोनों नेताओं की नजर स्क्रीन पर टिकी रही, और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
डीआरडीओ और रूस की तकनीक का कमाल
ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण DRDO और रूसी रक्षा कंपनी NPO Mashinostroyenia के संयुक्त सहयोग से हुआ है। यह मिसाइल सुपरसोनिक स्पीड से लक्ष्य भेदने में सक्षम है और भारत की रणनीतिक शक्ति (Strategic Strike Capability) का प्रतीक मानी जाती है।
'ऑपरेशन सिंदूर' में दिखा था ब्रह्मोस का पराक्रम
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधकर पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को तबाह किया था।रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा —“भारतीय सेना ने दिखा दिया है कि आतंकवाद की जड़ें कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगी।भारत की आवाज़ अब रावलपिंडी तक गूंजती है।”