Border 2 Controversy: एक्टिंग को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन, बोले– इसी सवाल ने गाना हिट कराया
‘Border 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में Sunny Deol, Diljit Dosanjh, Varun Dhawan और Ahan Shetty जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे।लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही वरुण धवन सोशल मीडिया ट्रोलिंग के निशाने पर आ गए हैं। उनकी एक्टिंग को लेकर फनी मीम्स और आलोचनाएं लगातार वायरल हो रही हैं।
क्यों ट्रोल हो रहे हैं वरुण धवन?
दरअसल, ‘Border 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से ही वरुण धवन की एक्सप्रेशन्स और परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठने लगे।सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वरुण इस फिल्म में भी अपनी पुरानी फिल्मों जैसे हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और जुड़वां-2 वाली एक्टिंग से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
कई यूजर्स का मानना है कि
किरदार में देशभक्ति का जोश कम नजर आता है
एक्सप्रेशन्स सीरियस की जगह फनी लग रहे हैं
इसी वजह से वरुण धवन लगातार ट्रोल हो रहे हैं।
ट्रोलिंग पर वरुण धवन का शांत जवाब
ट्रोलिंग के बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर कीं।उन्होंने कैप्शन में लिखा— “मेजर होशियार सिंह दहिया। प्यार के लिए धन्यवाद।”
पोस्ट पर जहां फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया, वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा—“आपकी एक्टिंग पर लोग सवाल उठा रहे हैं, इसके लिए क्या कहेंगे?” इस पर वरुण ने बेहद संयमित जवाब दिया—“इसी सवाल ने गाने को हिट करा दिया। सब एन्जॉय कर रहे हैं। रब दी महर।”वरुण के इस जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।








