Bollywood News: ‘धुरंधर’ में रणवीर संग 20 साल छोटी एक्ट्रेस क्यों? कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खोला राज
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और फिल्म के सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को जमकर सराहना मिल रही है।हालांकि, इसी बीच फिल्म की कास्टिंग चॉइस को लेकर बहस भी तेज हो गई है, खासकर रणवीर सिंह के साथ 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन को कास्ट किए जाने को लेकर।अब इस मुद्दे पर खुद फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने चुप्पी तोड़ी है और इसकी वजह साफ की है।
कास्टिंग पर क्या बोले मुकेश छाबड़ा?
मुकेश छाबड़ा ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म के लिए बहुत स्पष्ट ब्रीफ मिला था। उन्होंने कहा—“मुझे बिल्कुल क्लियर बताया गया था कि कहानी में एक लड़का लड़की को फंसाने की कोशिश करता है। इसलिए हमें 20–21 साल की एक युवा लड़की चाहिए थी। उम्र का फर्क कहानी की मांग था।”
उन्होंने आगे कहा कि जब फिल्म का पार्ट 2 रिलीज होगा, तब उम्र के अंतर को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब खुद-ब-खुद मिल जाएंगे।
1300 ऑडिशन में से सारा अर्जुन क्यों चुनी गईं?
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इस रोल के लिए करीब 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था।उनके मुताबिक, सारा अर्जुन में उन्हें एकदम फ्रेश और सरप्राइजिंग अपील नजर आई।
उन्होंने कहा—“हम एक नई दुनिया बना रहे थे, इसलिए कास्टिंग भी सरप्राइजिंग होनी चाहिए थी। सारा भले ही बचपन में फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन यहां वो बिल्कुल फ्रेश लगती हैं। उसके चेहरे के पीछे छुपा टैलेंट मुझे साफ दिखा।”
उम्र के फर्क पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
फिल्म का पहला टीज़र आने के बाद से ही दर्शकों का एक वर्ग रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की उम्र के अंतर पर सवाल उठा रहा है।कई लोगों को रणवीर के साथ इतनी युवा एक्ट्रेस का रोमांटिक ट्रैक असहज लगा।
इस पर मुकेश छाबड़ा ने कहा—“हर चीज लोगों को समझाई नहीं जा सकती। कहानी के हिसाब से ये कास्टिंग बिल्कुल सही है। जब मैंने उम्र के फर्क वाली बातें पढ़ीं, तो मुझे हंसी आई।”








