उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में BLO की आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव के निवासी और सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में तैनात थे और वर्तमान में BLO की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
सुसाइड नोट में लिखा—“SIR का टारगेट, चिंता में नहीं कट रही रात”
सूत्रों के मुताबिक, आत्महत्या से पहले सर्वेश सिंह ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा जो बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित था। नोट में उन्होंने लिखा:
“रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं।”
“रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है, सिर्फ 2–3 घंटे ही सो पा रहा हूं।”
“मेरी 4 बेटियां हैं, जिनमें 2 की तबीयत खराब है। मुझे क्षमा करें।”
परिवार का कहना है कि हाल ही में लगातार सर्वे, रिपोर्टिंग और BLO ड्यूटी के भारी दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से बेहद परेशान कर दिया था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि:
सर्वेश सिंह का कार्य प्रदर्शन बहुत अच्छा था
उनकी मदद के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी नियुक्त किए गए थे
आत्महत्या के कारणों की प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।








