बिग बॉस 19: आवेज दरबार ने तोड़ी चुप्पी, 2 करोड़ पेनल्टी की सच्चाई बताई
बिग बॉस 19 में आवेज दरबार की जर्नी खत्म हो चुकी है। जिस वीकेंड का वार वे शो से एलिमिनेट हुए, उसी दिन उनकी भाभी गौहर खान भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंची थीं। लेकिन इससे पहले कि आवेज अपने गेम को इंप्रूव कर पाते, वे शो से बाहर हो गए। कई फैंस ने उनके एविक्शन को “अनफेयर” बताया और सवाल उठाया कि अगर उन्हें निकालना ही था तो गौहर को क्यों बुलाया गया।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक थ्योरी तेजी से वायरल हुई—क्या आवेज दरबार ने 2 करोड़ पेनल्टी देकर बिग बॉस छोड़ा? चर्चा ये भी रही कि गौहर खान और उनके परिवार ने आवेज को शो से इसलिए बाहर कराया, क्योंकि मेकर्स उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को घर में बुलाने की तैयारी कर रहे थे। परिवार नहीं चाहता था कि दोनों का आमना-सामना नेशनल टीवी पर हो और पर्सनल बातें मुद्दा बनें।
अब इस कंट्रोवर्सी पर खुद आवेज दरबार का रिएक्शन सामने आया है। शो से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा:
मैंने और मेरे परिवार ने किसी तरह की पेनल्टी नहीं दी। यह बिल्कुल गलत खबर है कि मैंने 2 करोड़ चुकाए। मैं क्यों 50 लाख के शो में 2 करोड़ देकर बाहर जाऊंगा? अगर मुझे डर या कोई परेशानी होती तो मैं नगमा को शो में अपने साथ क्यों लाता?”
आवेज ने कहा कि उन्हें रियलिटी शोज पसंद हैं। इससे पहले वे ‘झलक दिखला जा’ का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने इंजरी की वजह से शो छोड़ा था। इसलिए बिग बॉस में एंट्री मिलना उनके लिए बड़ा मौका था। उन्होंने कहा:
“बिग बॉस जैसे शो में रहना ही करोड़ों कमाने जैसा है। बीच में शो छोड़ना मेरे लिए नुकसान की बात होती। इसलिए मैं कभी वॉकआउट नहीं करता।”