Bigg Boss 19 Finale: ट्रॉफी की पहली झलक वायरल, मालती एविक्ट; ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो Bigg Boss 19 अपने फिनाले से सिर्फ दो दिन दूर है। शो को अब अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं—गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल। इन पाँचों में से ही इस सीजन का विजेता चमचमाती ट्रॉफी घर ले जाएगा।
Bigg Boss 19 ट्रॉफी की पहली झलक—सलमान खान के पोज से इंस्पायर्ड डिजाइन
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को इस सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई। ट्रॉफी इस बार पूरी तरह अलग डिज़ाइन में नजर आई—
दोनों हाथ जोड़ने वाला स्टाइल
चमचमाता डायमंड-जड़ा आउटलाइन
डिजाइन सलमान खान के फेमस पोज से मिलता-जुलता
ट्रॉफी देखते ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स खुशी से झूम उठे। इसकी तस्वीरें और क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। किसे मिलनी चाहिए ट्रॉफी? कंटेस्टेंट्स ने बताए नाम
असेम्बली रूम में बिग बॉस ने टॉप 5 से पूछा कि वे खुद को छोड़कर किसे शो का विनर देखना चाहते हैं—
अमाल मलिक ने प्रणित मोरे का नाम लिया
प्रणित ने गौरव खन्ना को deserving winner बताया
फरहाना ने मालती का नाम लिया
यानी घर में अभी भी जीत को लेकर स्ट्रॉन्ग गेम माइंडसेट दिख रहा है।मालती चाहर हुईं एविक्ट, टॉप 5 की रेस हुई फाइनल एपिसोड में कम वोट मिलने के बाद मालती चाहर एविक्ट हो गईं। इसके साथ ही Bigg Boss 19 Top 5 Finalists फाइनल हो गए—
गौरव खन्ना
अमाल मलिक
तान्या मित्तल
फरहाना भट्ट
प्रणित मोरे
मालती जाते-जाते अमाल और प्रणित से नाराज़ भी नजर आईं और दोनों को इग्नोर कर दिया।








