Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में बड़ा बवाल, तान्या–मालती के बीच तीखा विवाद, फिनाले से पहले घर में हंगामा तेज
Bigg Boss 19 अपने फिनाले से अब सिर्फ दो हफ्ते दूर है और हर कंटेस्टेंट जीत के लिए पूरा दम लगा रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार में एक सदस्य का सफर खत्म होने के बाद अब घर में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट बचे हैं। आने वाले हफ्ते में एक और सदस्य बाहर होगा, लेकिन उससे पहले नॉमिनेशन टास्क ने घर में बवाल मचा दिया है।
Bigg Boss नॉमिनेशन टास्क में हंगामा, हर घरवाले पर नॉमिनेशन की स्टैंप
नए प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते का बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क काफी चैलेंजिंग रहा, जहाँ हर कंटेस्टेंट को अपना नामित सदस्य चुनकर उसके चेहरे पर स्टैंप लगानी थी।
टास्क के दौरान —
कुछ खिलाड़ियों ने सीधे अपने प्रतिद्वंदी को नॉमिनेट किया
वहीं तान्या ने कंफेशन रूम में पूरे घर को नॉमिनेट करने की इच्छा जाहिर की
लेकिन बाहर आते ही उन्होंने मालती को नॉमिनेट कर दिया
तान्या ने मालती के चेहरे पर नॉमिनेशन स्टैंप लगाई, जिसे देखकर मालती भड़क उठीं और घर में तनाव फैल गया।
क्या मालती ने तान्या को थप्पड़ मारा? प्रोमो ने बढ़ाई उत्सुकता
प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती गुस्से में तान्या की ओर हाथ उठाती नजर आती हैं। हालांकि यह साफ नहीं कि उन्होंने वाकई में थप्पड़ मारा या यह सिर्फ एक्शन था — इसका पता एपिसोड प्रसारित होने के बाद ही चलेगा।इस घटना के बाद घर के कई सदस्यों ने तान्या की हरकत को गलत बताया और कहा कि किसी के चेहरे पर इस तरह स्टैंप लगाना “ज्यादा बदतमीज़ी” है।








