BB19 अपडेट: तान्या मित्तल ने जीशान कादरी को चौंकाया, बिग बॉस में मचाई हलचल
सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 (BB19) के लेटेस्ट एपिसोड में घर के माहौल में जबरदस्त हलचल देखी गई। तान्या मित्तल ने फिर अपने घर की बातें जीशान कादरी के सामने रखीं, जिससे मजेदार तकरार पैदा हो गई।
तान्या मित्तल और जीशान कादरी की बातचीत
नाश्ता बनाने के दौरान तान्या मित्तल और जीशान कादरी कुनिका सदानंद के बारे में चर्चा कर रहे थे। अचानक तान्या ने घर की अपनी दुनिया के बारे में बातें करनी शुरू की। जीशान मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, ‘घर में 17 लोग हैं। तुझे सिर्फ तू ही दिखती है क्या?’तान्या बोली, ‘हां! अपनी तो पूरी दुनिया खुद के ही इर्द-गिर्द चल रही है। सन, मून, अर्थ…पूरा बिग बॉस मेरे लिए ही चल रहा है। अपना डिल्यूशनल वर्ल्ड चल रहा है कि ये जो सब लोग कर रहे हैं वो मेरे लिए ही कर रहे हैं।’
जीशान कादरी के होश उड़ गए
तान्या मित्तल की बातें सुनकर जीशान कादरी हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘हां तो तू रह डिल्यूशनल वर्ल्ड में।’ तान्या बोली, ‘हां! मैं अपनी दुनिया में बहुत खुश हूं।’जीशान ने मजाक में कहा, ‘लेकिन बाकी लोगों को उस डिल्यूशनल वर्ल्ड में मत लेकर जा।’तान्या ने जवाब दिया, ‘बाकियों को तो मैं खींच-खींचकर लेकर जाऊंगी।’
सोशल मीडिया पर वायरल BB19 क्लिप
बिग बॉस 19 अपडेट के अनुसार, तान्या मित्तल और जीशान कादरी की यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घर में हुई यह प्यारी-सी तकरार दर्शकों को काफी पसंद आ रही है








