Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान ने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा, दमदार टीजर ने रोंगटे खड़े किए
बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म Battle Of Galwan का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह सिर्फ एक बर्थडे रिवील नहीं, बल्कि देश की सीमाओं पर डटे भारतीय जवानों के साहस, बलिदान और जज़्बे को समर्पित एक भावनात्मक श्रद्धांजलि है।
टीजर में दिखा सलमान खान का सबसे दमदार अवतार
‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में सलमान खान अब तक के अपने सबसे सख्त और प्रभावशाली अवतार में नजर आते हैं। वह एक भारतीय सेना के अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके चेहरे की गंभीरता, आंखों में आत्मविश्वास और शांत लेकिन मजबूत बॉडी लैंग्वेज बिना शब्दों के ही बहुत कुछ कह जाती है।
टीजर की शुरुआत सलमान खान की दमदार आवाज से होती है, जिसमें वह जवानों से कहते हैं— “जवानों, याद रहे… जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना।”यह डायलॉग सुनते ही टीजर का असर कई गुना बढ़ जाता है।
हाई-ऑल्टिट्यूड वॉर की सच्ची झलक
टीजर में ऊंचाई पर लड़ी जाने वाली जंग की कठिन परिस्थितियों को बेहद सादगी लेकिन प्रभावशाली अंदाज़ में दिखाया गया है। आखिरी सीन में सलमान खान हाथ में लाठी लिए दुश्मनों के सामने डटे नजर आते हैं—चेहरे पर न डर, न शिकन। बैकग्राउंड में उनकी आवाज आती है— “मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।”और इसी के साथ स्क्रीन ब्लैकआउट हो जाती है।
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर ने बढ़ाया असर
टीजर को और भी भावुक बनाती है Stebin Ben की आवाज, जो खामोशी के बीच भावनाओं को गहराई देती है। वहीं Himesh Reshammiya का दमदार बैकग्राउंड स्कोर विजुअल्स की तीव्रता को और उभारता है। यह सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं, बल्कि टकराव की कीमत और शांति के महत्व की याद दिलाने वाली कहानी लगती है।
फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी
‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन Apoorva Lakhia ने किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ Chitrangada Singh भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसे Salman Khan Films के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।







