
बाराबंकी मंदिर हादसा: यूपी के बाराबंकी जिले में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। औसानेश्वर मंदिर करंट हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। अचानक मंदिर परिसर के टिन शेड पर बिजली का तार गिर गया, जिससे पूरे परिसर में करंट फैल गया।

बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि घटना के वक्त बंदरों की वजह से बिजली का तार टूट गया था, जो सीधे शेड पर गिरा। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
CMO डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी, त्रिवेदीगंज और कोठी अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। औसानेश्वर मंदिर, जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है।
गौरतलब है कि इसी दिन हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 30 से अधिक घायल हुए।