उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने Barabanki में आयोजित जनसभा में ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वालों पर तीखा हमला बोला।सीएम ने कहा –“रहेंगे हिंदुस्तान में, खाएंगे हिंदुस्तान में, लेकिन वंदे मातरम का विरोध करेंगे — ऐसे चेहरों को जनता पहचान ले।”उन्होंने कहा कि देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्म से दिखाई जानी चाहिए। सभा में सीएम योगी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से भाषण की शुरुआत की और सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव आंबेडकर
‘वंदे मातरम’ विरोधियों पर CM Yogi का बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिएहमेशा सबसे आगे रहते हैं, लेकिन जब देशभक्ति के नारों की बात आती है, तो वे ‘वंदे मातरम’ बोलने से कतराते हैं। उन्होंने कहा — “जो देश में रहकर देश का विरोध करते हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।ये वही लोग हैं जो देश को तोड़ने की साजिश में लगे रहते हैं।”
CM Yogi ने सरदार पटेल और डॉ. आंबेडकर को किया याद
योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एकजुट करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा — “अगर सरदार पटेल और डॉ. आंबेडकर जैसे नेता न होते, तो आज भारत कई हिस्सों में बंट चुका होता।”सीएम ने बताया कि कैसे हैदराबाद और जूनागढ़ के नवाबों को सरदार पटेल ने समझाया और देश की अखंडता बचाई।“सरदार पटेल और बाबा साहेब आंबेडकर की सोच ही भारत की असली एकता है।” – CM Yogi
‘महमूदाबाद स्टेट’ पर CM Yogi का बड़ा खुलासा
योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर की महमूदाबाद स्टेट का जिक्र करते हुए कहा — “महमूदाबाद का नवाब मुस्लिम लीग का कोषाध्यक्ष था और पाकिस्तान बनने में उसकी बड़ी भूमिका थी। इसलिए उसकी संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया।”
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार शत्रु संपत्ति का उपयोग जनहित के लिए करेगी।
कांग्रेस पर सीएम योगी का हमला
CM योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा — “देश के 14 राज्यों ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की थी, लेकिन परिवारवाद की राजनीति के कारण ऐसा नहीं हुआ।” सीएम ने कहा कि कांग्रेस परिवार और जातीय राजनीति में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति करती है।
Barabanki में ₹1,734 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने₹1,734 करोड़ की 254 विकास परियोजनाओं कालोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएँ किसानों, युवाओं, उद्योगों और रोजगार को सशक्त करेंगी।सीएम ने कहा —“बाराबंकी की धरती पर विकास की गंगा बह रही है। हमारा लक्ष्य है हर जिले को आत्मनिर्भर बनाना।”
Barabanki में इंडस्ट्रियल एरिया और स्किल सेंटर बनेगा
योगी ने कहा कि रामसनेही घाट में 232 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 100 एकड़ में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेगा। इन परियोजनाओं से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
CM Yogi ने पोस्ट में लिखा – “राष्ट्रीय एकता हमारी शान है” अपने X (Twitter) पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा —“राष्ट्रीय एकता केवल एक शब्द नहीं, यह हमारी आन, बान और शान है।यह हमारा अस्तित्व और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है।सरदार पटेल की जयंती पर हम भारत की एकता के संकल्प को और मजबूत करते हैं।”








