लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव नरायनपुर–फतेहगंज रोड किनारे अमावा जंगल में एक पुलिया के पास सुनसान स्थान पर पड़ा मिला।
शव के पास मिला खाना और शराब
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल से झोले में रखा खाना, एक शराब का पाउच, टोपी और टूटी हुई चूड़ियां भी बरामद हुई हैं, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
चेहरे पर चोट के निशान, पैर का पंजा गायब
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। उसके चेहरे और माथे पर चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं, महिला के बाएं पैर का पंजा गायब है, जिसे जंगली जानवरों द्वारा खाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
लाल जैकेट और गेरुआ पेटीकोट में मिला शव
महिला ने लाल रंग का जैकेट पहन रखा था और उसके शरीर पर कंबल ओढ़ाया गया था। निचले हिस्से में पहना गेरुआ रंग का पेटीकोट अस्त-व्यस्त हालत में मिला, जिससे पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
अब तक नहीं हो सकी पहचान
पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ या मंदबुद्धि प्रतीत होती है। शुरुआती तौर पर मामला अज्ञात वाहन की टक्कर का भी हो सकता है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।आसपास के इलाकों में लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।








