लखनऊ:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली, जिसमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे।मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान ने Bihar Election 2025 पर बड़ा बयान दिया और राज्य की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा।
‘जंगलराज में नहीं जाना चाहता’ – आजम खान का बयान
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, तो आजम खान ने कहा,“जाना चाहता हूं, पर असुरक्षित नहीं जाना चाहता। जंगलराज में नहीं जाना चाहता। बिहार में बादशाह से लेकर वजीर तक यही कह रहे हैं कि यहां जंगलराज है।”उन्होंने आगे कहा कि, “अगर मैं अकेला उस जंगलराज में चला गया, तो आप जानते हैं हालात क्या हैं। मैं जबरदस्ती रेल की पटरी पर अपना सिर नहीं रखूंगा।”इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
‘लोग कहते हैं बदलाव आने वाला है, तो सही ही कहते होंगे’
आजम खान ने कहा कि “लोग कह रहे हैं कि बिहार में बदलाव आने वाला है, और जब लोग कहते हैं, तो सही ही कहते होंगे।”उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर “मुर्गी चोरी” या “तनखइया” कहने पर उन्हें सजा और जुर्माना हो सकता है, तो बाकी लोग भी अब अपनी बात सोच-समझकर ही कहें।
‘अखिलेश से मुलाकात दिल की बात थी’
अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर आजम खान ने कहा,“आज मेरे आने का मकसद बस यही था कि लोगों को बता सकूं कि अभी भी कुछ लोग इस धरती पर जिंदा हैं, जिनकी कुव्वत-ए-बर्दाश्त किसी भी पत्थर और पहाड़ से ज्यादा है।” उन्होंने कहा, “मेरे घर में आज भी जनरेटर नहीं है। और जब तक मेरे समाज के हर व्यक्ति के घर में जनरेटर नहीं लग जाएगा, मैं जनरेटर नहीं रखूंगा।”
‘अब दिल ही कहां रह गया है’
अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने भावुक होकर कहा,“अब दिल ही कहां रह गया है… कई लोग मुझसे मिलने के बाद रोए हैं, और बगैर दिल के ही काम कर रहे हैं।”उन्होंने जेल के अनुभव पर कहा, “अगर कभी मुझे वक्त मिला कि मैं कुछ लिख सकूं, तो मैं दावे से कहता हूं कि आप पढ़ नहीं सकेंगे।”








