आजम खान बोले: जेल बदलते वक्त लगा एनकाउंटर हो जाएगा, राजनीति ने अपराधी बना दिया
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि जेल ट्रांसफर के दौरान उन्हें एनकाउंटर का डर सता रहा था। उन्होंने कहा कि एक रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें और उनके बेटे को अचानक जेल से उठाया गया। उस वक्त उन्हें लगा कि शायद अब वे दोबारा अपने बेटे से नहीं मिल पाएंगे।“मैंने बेटे को गले लगाया और कहा — अगर जिंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं तो ऊपर मिलेंगे।” — आजम खान
जेल में गुजारे 23 महीने, कहा- ‘फांसीघर जैसी थी जेल’
आजम खान ने बताया कि वह लगभग 23 महीने तक जेल में रहे, जहां परिस्थितियां बेहद कठिन थीं।“जिस जेल में रखा गया था, वो फांसीघर जैसी थी। न खिड़की थी, न हवा आती थी। रातभर लाठी लेकर सांप-बिच्छुओं से खुद को बचाता था,” उन्होंने कहा।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी जेल में गिरने से घायल हुई थीं, लेकिन इलाज वहीं जेल में कराया गया।
अचानक जेल बदली गई थी, अलग-अलग जिलों में भेजे गए
अक्टूबर 2023 में सरकार ने अचानक जेल बदलने का फैसला किया।रामपुर जेल से आजम को सीतापुर जेल और उनके बेटे को हरदोई जेल भेजा गया।“रात को सोते वक्त उठाया गया, हमें अलग-अलग गाड़ियों में बैठाया गया। तब मुझे लगा कि शायद ये एनकाउंटर की तैयारी है,” आजम ने कहा।
‘गुनाह सिर्फ इतना कि गरीबों के बच्चों को पढ़ाना चाहा’
आजम खान ने कहा कि उन्हें सियासी साजिश के तहत फंसाया गया।“मेरा गुनाह बस इतना है कि मैंने रिक्शा चलाने वालों और बीड़ी बनाने वालों के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना चाहा,” उन्होंने कहा।उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 94 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर में जमानत मिल चुकी है, लेकिन हर बार नई धाराएं जोड़ दी जाती हैं।
‘मंत्री था इसलिए राजनीति ने मुझे अपराधी बना दिया’
आजम ने कहा कि वह मंत्री थे, इसलिए राजनीति ने उन्हें अपराधी बना दिया।“अब राजनीति वोट मांगने की नहीं, वोट छीनने की हो गई है। मेरे रिश्तेदारों, सहयोगियों और यहां तक कि बूढ़ी मां पर भी केस कर दिए गए,” उन्होंने कहा।उन्होंने आगे कहा कि अब अदालत ही लोकतंत्र की आखिरी उम्मीद है।“अगर अदालतें न बचीं, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।”
‘पायल और मुर्गी चोरी’ जैसे मामूली केस भी लगाए गए
आजम खान ने बताया कि उन पर पायल और मुर्गी चोरी, शराब की दुकान लूट जैसे अजीबोगरीब केस भी लगाए गए।“एक एफआईआर में लिखा गया कि मैंने मुर्गियां और पायल चुराई हैं। एक में लिखा कि मैंने शराब की दुकान लूटी और ₹16,900 चोरी किए,” उन्होंने कहा।उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में जांच के बाद सच्चाई सामने आ चुकी है।








