Ayodhya News: युवती ट्रेन से कूदी, iPhone बरामद और लोन वसूली कॉल से जुड़ा मामला
Ayodhya News: अयोध्या में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 25 साल की युवती ट्रेन से कूदी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सौम्या शुक्ला के रूप में हुई, जो देवकाली इलाके के चेला छावनी लालबाग की रहने वाली थी।
iPhone बरामद और सुसाइड नोट मिला
लखनऊ-अयोध्या रेल रूट पर सोहावल स्टेशन से 500 मीटर दूर युवती का शव मिला। उसके पास से एक iPhone बरामद हुआ, जिस पर लगातार लोन वसूली कॉल आ रही थी। पुलिस को घटनास्थल पर ही एक सुसाइड नोट भी मिला। उसमें लिखा था—“मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई, न बहन। मुझे माफ करना।”
पुलिस जांच में लोन की कहानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती ने एक निजी कंपनी से लोन लिया था और उसकी वसूली कॉल लगातार आ रही थी। हालांकि, अभी पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि सभी एंगल से पुलिस जांच की जा रही है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और घटनास्थल
युवती के पिता राम जनम शुक्ला, फैजाबाद जीआईसी में शिक्षक थे, जिनका 2023 में निधन हो गया था।
मां और भाई के साथ रहती थी, भाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है।
शव 30 किमी दूर सोहावल स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से कुछ फीट दूर मिला।
पांच महीने में इस इलाके से यह चौथी डेडबॉडी मिली है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।