अयोध्या दीपोत्सव 2025: सीएम योगी करेंगे राम राज्याभिषेक, सरयू आरती में बनेगा नया कीर्तिमान
अयोध्या दीपोत्सव 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे,और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर को करेंगे आगमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर की दोपहर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे।यहां वह प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।इसके बाद हेलीकॉप्टर से भगवान श्रीराम और माता सीता स्वरूपों का आगमन होगा।भरत मिलाप के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और वशिष्ठ मुनि के रूपों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।
फिर रामकथा पार्क में सीएम योगी द्वारा पूजन, वंदना, आरती और प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा।
सरयू आरती में 21 सौ लोगों की भागीदारी
राज्याभिषेक के बाद मुख्यमंत्री सरयू आरती में शामिल होंगे,जहां 21 सौ मातृशक्तियां, संस्कृत विद्यार्थी और वंचित समाज के लोग मिलकर आरती करेंगे।पिछले साल 1151 लोगों ने आरती कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था,इस बार सरयू तट पर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनने की पूरी संभावना है।वशिष्ठ फाउंडेशन के सहयोग से आरती स्थल को 11 जोन में बांटा गया है,हर जोन में 200 प्रतिभागियों के लिए आरती की व्यवस्था की गई है।
ग्रीन आतिशबाज़ी और सौर लेज़र शो से जगमगाएगी अयोध्या
इस बार अयोध्या दीपोत्सव 2025 पूरी तरह ग्रीन और प्रदूषण-मुक्त तकनीक पर आधारित होगा।सरयू तट पर जब असंख्य दीपक जलेंगे, तब आकाश में “ग्रीन सूर्य” का दृश्य श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देगा।
आतिशबाज़ी 65 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से होगी,
जिसमें चकरी, एरियल रॉकेट, तिरंगा विस्फोट, और रिवर्स फायरिंग जैसे प्रदर्शन शामिल होंगे।यह सौर ऊर्जा और डिजिटल सिंकिंग सिस्टम से संचालित होगा।
पूरा लेज़र शो प्रकृति, भक्ति और विज्ञान के संगम का प्रतीक होगा।
लाइव प्रसारण से देश-विदेश में पहुंचेगा दीपोत्सव
नौवें दीपोत्सव का सजीव प्रसारणदूरदर्शन, यूट्यूब, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जा रहा है।इससे देश-विदेश के श्रद्धालु इस दिव्य आयोजन के साक्षी बन सकेंगे।