AR Rahman Bollywood Controversy: काम न मिलने के बयान पर Javed Akhtar का रिएक्शन, बोले– ‘उनका कद बहुत बड़ा’
बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों को संगीत देने वाले ऑस्कर विजेता संगीतकार A. R. Rahman के हालिया बयान ने इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है। रहमान का कहना है कि उन्हें पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा, जिसकी वजह उन्होंने बदलते पावर डायनेमिक्स और संभावित सांप्रदायिक एंगल को बताया। इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
अब इस पूरे विवाद पर दिग्गज गीतकार Javed Akhtar की प्रतिक्रिया सामने आई है। जावेद अख्तर ने रहमान के दावों से असहमति जताते हुए कहा कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में आज भी ए.आर. रहमान को उतना ही सम्मान मिलता है, जितना पहले मिलता था।
जावेद अख्तर ने क्या कहा?
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी तरह के सांप्रदायिक भेदभाव का अनुभव नहीं हुआ। उनके मुताबिक, बॉलीवुड में हर कोई रहमान की प्रतिभा की कद्र करता है और उनका बहुत सम्मान करता है।
अख्तर ने रहमान के काम न मिलने की एक व्यावहारिक वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स को लग सकता है कि रहमान अब भारत में ज़्यादा उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और बड़े ग्लोबल शोज़ में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में निर्माताओं को लगता होगा कि वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे।
‘उनका कद बहुत ऊंचा हो चुका है’
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि ए.आर. रहमान आज जिस मुकाम पर हैं, वहां उनका कद इतना बड़ा हो गया है कि छोटे बजट की फिल्मों के निर्माता उनके पास जाने से भी हिचकिचाते हैं। उन्हें लगता है कि इतना बड़ा संगीतकार शायद उनकी फिल्म के लिए काम न करे। हालांकि, अख्तर ने साफ किया कि रहमान बेहद सरल स्वभाव के इंसान हैं और अगर कोई उनसे संपर्क करता है, तो वह जरूर जवाब देते हैं।
दूसरे सेलेब्स के भी आए रिएक्शन
रहमान के बयान पर इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सिंगर शान ने कहा कि संगीत इंडस्ट्री में किसी तरह का सांप्रदायिक पहलू नहीं है और इस मुद्दे को ज़रूरत से ज़्यादा तूल नहीं देना चाहिए।
ए.आर. रहमान ने क्या कहा था?
दरअसल, BBC Asian Network को दिए इंटरव्यू में ए.आर. रहमान ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में निर्णय लेने वालों की सोच बदल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी प्रोजेक्ट के लिए उन्हें चुना जाता है, लेकिन बाद में फंडिंग के कारण दूसरी म्यूजिक कंपनी अपना संगीतकार ले आती है।








