अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। अमरोहा जिले के गजरौला मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में स्कूल वैन और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 साल की छात्रा अनाया और 22 वर्षीय शिक्षिका निशा की मौत हो गई, जबकि 12 छात्र और एक अन्य टीचर घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना अगापुर गांव के पास उस समय हुई जब सहसौली स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और शिक्षक शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन ओवरलोड थी और तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने वैन के दरवाजे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने छात्रा अनाया और शिक्षिका निशा को मृत घोषित कर दिया।
अनाया, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी और हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान की रहने वाली थी। उसकी मां रूबी, जो इसी स्कूल में शिक्षिका हैं, भी हादसे में घायल हुई हैं। वे अनाया के साथ वैन की अगली सीट पर बैठी थीं। जैसे ही पिता सत्य प्रकाश, जो पेशे से एडवोकेट हैं, को हादसे की खबर मिली, वे बदहवासी में मौके पर पहुंचे और बेटी की लाश देखकर फूट-फूटकर रो पड़े।
वहीं, शिक्षिका निशा भी हसनपुर की रहने वाली थीं और अपनी पहली पोस्टिंग पर थीं।
फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।