यूपी के बरेली में दहेज में ब्रीजा कार की मांग के आरोप के बाद बारात लौटने के मामले में अब दूल्हे का पक्ष सामने आया है। दूल्हे ऋषभ ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि शादी दहेज की वजह से नहीं बल्कि बॉडी शेमिंग के कारण टूटी।दूल्हे का कहना है कि दुल्हन ने उसे ‘मोटा’ कहकर शादी से इनकार किया, जबकि लड़की पक्ष पहले से ही शादी के लिए इच्छुक नहीं था। इसी वजह से ऐन मौके पर 20 लाख रुपये दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाया गया।
दूल्हे का दावा: ‘दहेज नहीं मांगा, शर्तें लगाई गईं’
दूल्हे ऋषभ ने वीडियो में पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसने साफ कहा कि न तो उसने और न ही उसके परिवार ने किसी तरह की दहेज या कार की मांग की थी।उसके मुताबिक, शादी से पहले दुल्हन पक्ष की ओर से कई शर्तें रखी गईं, जिन्हें मानने से उसने इनकार कर दिया।
मकान रजिस्ट्री और अलग रहने की शर्त
दूल्हे के अनुसार, लड़की पक्ष ने शर्त रखी थी कि
एक मकान दुल्हन के नाम रजिस्ट्री कराया जाए
दुल्हन संयुक्त परिवार में नहीं, बल्कि अलग घर में रहे
जब इन शर्तों को मानने से दूल्हे ने इनकार किया, तो दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर शादी तोड़ दी।
विरोध पर कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप
दूल्हे ने आरोप लगाया कि शर्तों का विरोध करने पर दुल्हन के पिता और भाइयों ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की।
इतना ही नहीं, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी गई।
सोने के जेवर और मोबाइल छीने जाने का आरोप
दूल्हे पक्ष का कहना है कि द्वारचार की रस्म के दौरान अचानक शर्तें बदली गईं।विरोध करने पर दूल्हे और परिजनों के सोने के जेवरात और मोबाइल फोन भी छीन लिए गए, ताकि कोई वीडियो रिकॉर्ड न कर सके।
20 लाख की मांग का काउंटर आरोप
दूल्हे ऋषभ ने आरोप लगाया कि दुल्हन पक्ष ही लगातार पैसों और घर की मांग कर रहा था।दूल्हे की मां सुमन लता ने भी आरोपों को झूठा बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।








