Bigg Boss 19: Tanya Mittal Marriage News – बोलीं बेरोजगार से भी करूंगी शादी, पति को राजा बनाकर रखूंगी
टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार शो की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपने बयानों और लाइफस्टाइल को लेकर ट्रेंड में हैं। बिग बॉस के घर में तान्या को अक्सर अपने बिजनेस, परिवार और पैसों की बातें करते देखा जाता है। यही वजह है कि घरवाले ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी उनका मजाक उड़ाते रहते हैं।
अब तान्या मित्तल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी, प्यार और फेमिनिज्म (Feminism) पर बड़े बयान दिए।
Tanya Mittal Marriage News: बेरोजगार युवक से शादी को तैयार
Newscoop को दिए गए इंटरव्यू में चंबल की बिजनेसवुमन तान्या मित्तल ने कहा कि अगर उन्हें सही इंसान मिलता है, तो वे उससे शादी करने के लिए तैयार हैं—even अगर वो बेरोजगार हो। उन्होंने साफ कहा कि वे अपने पति को राजा जैसा सम्मान देंगी।
तान्या ने कहा –
“मुझे बेरोजगार शख्स से शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं सार्वजनिक रूप से अपने पति के पैर दबाने या छूने में भी संकोच नहीं करूंगी। मेरे लिए रिश्ते में बड़ा या छोटा कुछ नहीं होता।”
Tanya Mittal Viral Statement: पति को बनाऊंगी राजा
तान्या ने खुद को होपलेस रोमांटिक (Hopeless Romantic) बताते हुए कहा कि वे अपने पार्टनर को खास महसूस कराने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। उन्होंने अपने पिछले रिश्ते का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वह अपने बॉयफ्रेंड के खाने के बाद उनके हाथ तौलिये से पोंछती थीं।
तान्या ने कहा –
“मैं चाहती हूं कि मेरा पति राजा जैसा महसूस करे। मैं उसके लिए सब कुछ करूंगी।”
Tanya Mittal Marriage News: बेरोजगार युवक से शादी को तैयार
फेमिनिज्म पर बात करते हुए तान्या मित्तल ने कहा कि महिलाएं अपने पतियों से आगे निकलने की कोशिश न करें। उन्होंने भारतीय पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा –
“देवी सीता भी भगवान राम के पैर छूती थीं। पुरुषों को परिवार की कमाई की चिंता नहीं करनी चाहिए। मैं खुद कमा सकती हूं, खाना बना सकती हूं और घर का हर काम कर सकती हूं। फेमिनिज्म के नाम पर पति से आगे निकलना गलत है।”