PM Modi 75th Birthday: लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा, NamO Marathon, कौशल महोत्सव और वृक्षारोपण से मनाया गया जश्न
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 75वें जन्मदिन (PM Modi 75th Birthday 2025) पर राजधानी लखनऊ में दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें स्वच्छता पखवाड़ा, रक्तदान शिविर, NamO Marathon, चित्र प्रदर्शनी, कौशल महोत्सव, विश्वकर्मा जयंती समारोह और वृक्षारोपण अभियान शामिल रहे।
सुबह: स्वच्छता पखवाड़ा और रक्तदान शिविर
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाल्मीकि चौक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhata Abhiyan 2025) की शुरुआत की और बाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर और NamO Marathon आयोजित हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इसका उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति का संदेश फैलाना था।
दोपहर: चित्र प्रदर्शनी और राष्ट्रीय पोषण माह
- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन कॉरिडोर में विशेष चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें पीएम मोदी के जीवन और उपलब्धियों को दर्शाया गया।
- अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय पोषण माह 2025 और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की।
शाम: कौशल महोत्सव और विश्वकर्मा जयंती
कॉल्विन ग्राउंड में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 (Kaushal Mahotsav 2025) के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी शामिल हुए। यहाँ 7500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र (Rozgar Patra) वितरित किए गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती 2025 (Vishwakarma Jayanti 2025) पर ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान ₹1,32,000 करोड़ का MSME मेगा लोन पैकेज और 12,000 हस्तशिल्पियों को टूलकिट वितरित किए गए।
रात: वृक्षारोपण और पर्यावरण अभियान
लक्ष्मण मेला घाट पर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने युवाओं से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।