Dehradun Cloud Burst: सहस्त्रधारा में तबाही, होटल- दुकानें क्षतिग्रस्त, कई लोग लापता
सहस्त्रधारा में बादल फटने से मचा हड़कंप
Dehradun Cloud Burst की ताज़ा खबर ने पूरे उत्तराखंड को दहला दिया है। सोमवार देर रात सहस्त्रधारा और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए तेज बहाव में कई होटल और दुकानें बह गए, जबकि दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को राहत व बचाव कार्य के लिए अलर्ट पर भेजा।
देहरादून क्लाउड बर्स्ट से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बारिश और बादल फटने के बाद राजधानी देहरादून में हालात बिगड़ गए। कार्लिगाड़ क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां 7–8 दुकानें पूरी तरह बह गईं और आसपास के होटल भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय ग्राम प्रधान ने बताया कि पहाड़ों से भारी मलबा नीचे बाजार में आने से तबाही का मंजर और भयावह हो गया।
मजदूर लापता, पुल और वाहन बहे
झाझरा के पास परवल गांव में आसन नदी के तेज बहाव में आठ मजदूर लापता हो गए। इस हादसे में एक ट्रैक्टर और स्कूटी भी पानी में बह गए। वहीं नंदा की चौकी का पुल भी तेज बहाव की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।
स्कूलों में छुट्टी और प्रशासन अलर्ट पर
देहरादून के डीएम ने स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। आज कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
बारिश और जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
भारी बारिश से देहरादून के कई इलाके जलभराव की चपेट में हैं। मोहनी रोड, पूरन बस्ती, बलबीर रोड, भगत सिंह कॉलोनी और आईटी पार्क क्षेत्र में घरों व दुकानों में पानी घुस गया। कई सड़कों पर पेड़ गिरने और मलबा आने से ट्रैफिक बाधित हुआ। वहीं मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया और आसपास के रिसॉर्ट व होटलों में मलबा घुस गया।