Jaunpur Bus Accident: 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस ट्रेलर में टकराई, 4 की मौत
Jaunpur Bus Accident में 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, जो रामलला के दर्शन कर काशी यात्रा पर जा रहे थे।
हादसा सुबह 3-4 बजे के बीच हुआ। वाराणसी-लखनऊ हाईवे के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पास बस ट्रेलर में साइड मारते हुए जा भिड़ी। ओवरटेक के दौरान ड्राइवर का कंट्रोल खो जाने से बस का केबिन पूरी तरह पिचक गया।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर और बस को क्रेन से हटवाया और हाईवे जाम को भी खुलवाया।
घायल यात्री की कहानी
हादसे में बस में सवार यात्री बता रहे हैं कि 50 लोगों का ग्रुप 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से अमरकंटक, मैहर, चित्रकूट, वृंदावन, अयोध्या और बनारस दर्शन के लिए निकला था। रात 11 बजे भोजन के बाद सभी सो रहे थे। अचानक ट्रेलर से टक्कर के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कई यात्री खिड़की से झूल रहे थे। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मृतक: 4 श्रद्धालु
गंभीर घायल: 9 लोग, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के कारण
ओवरटेक के दौरान बस का कंट्रोल खो जाना
ट्रेलर से साइड टक्कर
रात के समय ड्राइवर की दृष्टि सीमित