लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने BCCI का पुतला फूंका और 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने BCCI और उसके अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस निर्णय को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
विरोध का कारण
छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान जैसे आतंक प्रभावित देश के साथ कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए था, लेकिन फिर भी टीम इंडिया का मैच खेलना बहुत अफसोसजनक है। उन्होंने BCCI की खामोशी को शर्मनाक बताया और कहा कि जहां देश की भावनाएं जुड़ी हैं, वहां कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
छात्रों ने पुतला लेकर नारेबाजी की और पैदल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं और निर्दोष लोगों के शहीद होने के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलना अनुचित है। उन्होंने इस मैच का संपूर्ण रूप से बहिष्कार करने की अपील की।छात्रों ने कहा कि अगर BCCI को पैसे चाहिए तो वे दान देने को तैयार हैं, लेकिन भावनाओं के साथ समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने BCCI के निर्णय को देशभक्ति के नजरिए से अनुचित बताया और मैच के बहिष्कार की जरूरत पर जोर दिया।