लखनऊ में गुरुवार शाम करीब सात बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरदोई से आ रही रोडवेज बस की टक्कर पानी के टैंकर से हो गई। इस भीषण Roadways Bus Accident के बाद बस बेकाबू होकर करीब 45 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। बस में उस समय लगभग 40 लोग सवार थे।
टक्कर के बाद पानी का टैंकर भी पलट गया और 3 बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों और मृतकों को तुरंत KGMU ट्रॉमा सेंटर लाया गया। अब तक 4 शव और दर्जनभर से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, Lucknow के काकोरी इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इसी वजह से टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा था, तभी यह Roadways Bus Accident हुआ।
हादसे में पीलीभीत, मथुरा, बदायूं और लखनऊ समेत कई जिलों के यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में बाबू राम, जगदीश, नरदेव, संजीव पाल और दिलशाद शामिल हैं। घायलों में इरशाद हुसैन, अनुराग, अरविंद कुमार, संजय, राजेश मौर्या, बसंत देवी समेत कई लोगों का इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर लखनऊ जिले के डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तुरंत राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए।
यह भीषण Lucknow Roadways Bus Accident राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया है। हादसे में 5 की मौत और दर्जनों घायल होने से इलाके में शोक की लहर है।